रुद्रपुर। रुद्रपुर में, जहाँ कच्ची शराब का एक बड़ा गढ़ बन चुका था, आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने क्षेत्र में दबिश देकर दर्जनभर शराब की भट्टियां नष्ट करने का काम किया और सैकड़ों लीटर शराब की कब्जा किया। बिन्दुखेड़ा में कच्ची शराब बनाने और बेचने की सूचना आबकारी विभाग को लंबे समय से मिल रही थी, जिस पर विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने अवैध शराब निर्माण के स्थानों पर दबिश देकर कच्ची शराब की 12 भट्टियों को तोड़ डाला और बारह हजार लीटर शराब को नष्ट किया तथा 300 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके बाद, टीम ने अवैध शराब की बिक्री के स्थानों पर भी कार्रवाई की। टीम ने बिन्दुखेड़ा में ही एक घर पर भी दबिश दी, जहाँ से 35 लीटर शराब बरामद किया गया। इस आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा का कहना है कि अवैध शराब का व्यापार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Chief Editor, Aaj Khabar