हल्द्वानी। कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में कार्यरत एक लोवर डिवीजन क्लर्क का ईमान 1500 रूपए में डोल गया। पेंशन लगाने के नाम पर उसने यह रिश्वत मांगी थी। शिकायत सीबीआई के पास पहुंची तो टीम ने छापा मारकर एलडीसी को रंगे हाथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता के पिता की मौत के बाद पेंशन जारी करने के लिए क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ कुमाऊ क्षेत्र हल्द्वानी में तैनात एलडीसी (लोवर डिवीजन क्लर्क) ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद सीबीआई की टीम ने ईपीएफओ कार्यालय में छापा मारकर एलडीसी विजय शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बता ददें कि पिछले साल अप्रैल महीने में भी ईपीएफओ में गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने देहरादून और हल्द्वानी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में छापा मारा था। सीबीआई को लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की थी। इस बार सीबीआई ने हल्द्वानी के क्षेत्रीय कार्यालय में छापेमारी कर लोवर डिवीजन क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Chief Editor, Aaj Khabar