हल्द्वानी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले के चार पुलिस अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है। स्थानान्तरण पर सभी अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस मुख्यालय ने एसपी क्राइम व तीन पुलिस क्षेत्राधिकारियों का तबादला हुआ है। विदाई समारोह में अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, सीअे रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी और सीओ नैनीताल विभा दीक्षित को विदाई दी गई। इस दौरान उन्होंने अनुभव भी साझा किए और बेहतरीन पुलिसिंग के टिप्स भी दिए। साथ ही उन्होंने सभी मातहत अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार भी जताया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा, जिले में तैनाती के दौरान अधिकारियों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया और सभी अधीनस्थों के लिए प्रेरणास्रोत बने। इन अधिकारियों ने उत्तराखंड पुलिस की एक बेहतरीन छवि को उजागर किया है। कार्यक्रम के दौरान सभी को सम्मान चिन्ह और उपहार भेंट किए गए। विदाई समारेाह में एसपी सिटी हरवंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह भंडारी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा समेत लालकुआं, हल्द्वानी तथा रामनगर सर्किल के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बहुदेशीय भवन के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar