नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर किसान आज मंगलवार को पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। किसानों के मार्च की वजह से भारी जाम लग गया है। वहीं किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही राजधानी में धारा-144 लागू कर कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है। सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। दिल्ली पुलिस ने एक्सप्रेस-वे वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से ड्रोन के जरिए भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
इंसेटः-
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में घुसने वाले किसानों पर कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अदिश अग्रवाल ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर दिल्ली मं घुसने की कोशि कर रहे किसानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई को लिखी चिट्टी में किसानों के दिल्ली कूच पर स्वतः लेने की मांग की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चिट्ठी क माध्यम से मांग की है कि सीजेआई अदालतों को यह भी निर्देश दें कि कोर्ट में वकीलों की गैरमौजूदगी में वह कोई भी बड़ा फैसला न दें।
Chief Editor, Aaj Khabar