देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर फाइनल मुहर लग गई है। उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। बिलउ पास होने से पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल कोई आम विधेयक नहीं है। सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को इतिहास बनाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को विस्तार से बनाया गया है। इसमें लाखों लोगों के सुझाव लिए गए जिसकी शुरूआत माणा गांव से हुई। सीएम धामी ने इसे प्रदेश की जनता की बात बताया। कहा, यह कानून सबको एक रुपता में लाने का काम करता है। सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी का भी आभार जाताया। ड्राफ्ट के लिए 2 लाख 32 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा जब हम समान मन की बात करते हैं तो उसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि हम सभी के कार्यों में एकरूपता हो बल्कि इसका अर्थ यह है कि हम सभी समान विचार और व्यवहार द्वारा विधि सम्मत् कार्य करें। सीएम धामी ने कहा हम हमेशा से कहते आएं हैं कि अनेकता में एकता, यही भारत की विशेषता, यह बिल उसी एकता की बात करता है, जिस एकता का नारा हम वर्षों से लगाते आएं हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar