मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक स्थित होटल रिंक में भीषण आग लग गई जिससे पूरा इलाका धुंए के आगोश में समा गया। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रविवार की सुबह तकरीबन पांच बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटें उठती देखी। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आसपास भगदड़ मच गई। आग की विभीषिका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होटल के नीचे खडत्रे तीन वाहन भी आग की चपेट में आ गए। वहीं कैमल बैक सड़क के किनारे खड़े वाहनों को घटना स्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल ज्यादातर लकड़ी का बना हुआ है औश्र उसमें निर्माण कार्य भी चल रहा था। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। होटल के कमरे में फंसे होटल मालिक को भी दमकल कर्मियों ने बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निकांड से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar