अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे आंदोलन ने देर रात हिंसक रूप धारण कर लिया। छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से कई राउण्ड फायरिंग हुई है जिसमें तीन छात्र गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। डेढ़ घंटे में दो स्थानों पर हुई फायरिंग की घटना से पूरा एएमयू दहल गया। पुलिस पूरे प्रकरण में जांच में जुटी हुई है। घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। एएमयू के बीकॉम में कुछ छात्र जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। इसी बीच बाइक में सवार आठ-दस नकाबपोश हमलावर वहां आ पहुंचे और उन्होंने कई राउण्ड फायर कर दी और वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद हमलावर गुट के लोगों ने फोन के जरिए छात्रों को समझौते के लिए बुलाया। नॉर्थ हॉल में दूसरे गुट के छात्र पहुंचे तभी दोबारा फायरिंग शुरू हो गई। कई राउण्ड हुई फायरिंग में मुरादाबाद के रहने वाले एक डा. घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गोली कांड में घायल डा. सादिक एक निजी कालेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं और घटना के दौरान वह बीएम हॉल में थे। इसके अलावा फिरोज और अब्दुल्ला को भी छर्रे लगे हैं जिन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आखिर फायरिंग किस वजह से हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है। कालेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar