नई दिल्ली। खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के मध्य उपजे तनाव तनाव के बीच कनाडा में भारत के एक कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिं गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। सुक्खा पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। सूत्रों के अनुसार सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। हमलावरों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की है। जिसे दुन्नेके की मौके पर ही मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे एनआईए ने भी जारी किया था।
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। अर्श डल्ला आतंकी हरदीप निज्जर का करीबी साथी था। डल्ला उसके साथ मिलकर केटीएफ के आतंकी मॉड्यूल को हैंडल कर रहा था।
वहीं दुन्नेके की हत्या की जिम्मेदार लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है। नारेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है- हांजी सत श्री कॉल, राम राम सारेयां नूं। ये सुक्खा दुन्नेके, जो बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में, उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है।
सुक्खा दुन्नेके पंजाब के मोगा के गांव दुन्नेके कलां का रहने वाला है। कैटेगरी ए गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके अपराध की दुनिया में प्रवेश करने से पहले मोगा डीसी कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेजों पर पुलिस क्लीयरैंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे।
Chief Editor, Aaj Khabar