हल्द्वानी। बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं, लगातार हो रही बारिश ने परेशानी भी खड़ी कर दी है। बारिश के बाद उफनाई गौला नदी की वजह से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के लिए खतरा पैदा हो गया है। ट्रैक पहले से ही क्षतिग्रस्त है और अब गौला नदी के उफान पर आने से खतरा और ज्यादा गहरा गया है। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए लगाए प्लास्टिक कवर भी नीचे गिर गए हैं। हालात यह हैं कि पानी रेलवे ट्रैक के नीचे से बह रहा है। बता दें कि विगत दिनों हुई भारी बरसात की वजह से रेलवे ट्रैक खतरे की जद में आ गया था। मंडलायुक्त के साथ रेलवेके अधिकारियों ने भी इसका जायजा लिया था और जल्द ही सुरक्षात्मक उपाय खोजने की बात हुई थी। रेलवे भी ट्रैक को बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहा था लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। ट्रैक को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जा रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बरसात से अड़चन पैदा कर दी। मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक का खासा नुकसान पहुंचा है। रेलवे ने ट्रैक को बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लिया था, लेकिन बारिश ने तिरपाल को भी ध्वस्त कर दिया। अब हालत यह है कि ट्रैक के रस्सी के सहारे बांध कर रोका गया है ताकि ट्रैक नदी में न समां जाए। अंदेशा है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो ट्रैक नंबर दो और एक के लिए खतरा पैदा हो सकता है। बता दें कि गौला की वजह से हो रहे भूस्खलन को देखते हुए चैनलाइजिंग का काम भी किया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
Chief Editor, Aaj Khabar