देहरादून। गुरूवार की सुबह उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम पहुंच कर पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। राज्यपाल तीर्थपुरोहितों से भी मिले। इससे पूर्व यहां पहुंचे पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया। राज्यपाल ने सभी तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद बाबा केदार की पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की मंगलकामना की। उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
Chief Editor, Aaj Khabar