देहरादून। सूबे में गुलदार के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। पौड़ी जिले के श्रीनगर के कीर्ति नगर में जंगल में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना आज सुबह की यानि बुधवार की है। श्रीनगर के कीर्तिनगर के नौर गांव की लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी सुबह जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने लक्ष्मी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वन्य जीव संघर्ष में 40 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 13 लोग गुलदार के हमले में मारे गए हैं। उत्तराखंड में गुलदार का आतंक किस कदर पसरा हुआ है, इसकी गवाही खुद आंकड़े बता रहे हैं। 2000 से लेकर अब तक 514 लोग गुलदार के हमले में मारे जा चुके हैं। जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। जबकि इसी दौर में 1741 गुलदारों की मौत भी रिकॉर्ड में दर्ज है। उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
Chief Editor, Aaj Khabar