श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर में गुलदार ने एक मासूम पर हमला बोल दिया। गुलदार 4 साल के अयान को घसीटता हुआ झाड़ियों में ले गया और बच्चे को निवाला बना दिया। पड़ोसियों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। बच्चे को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पौडी जनपद में गुलदार के हमले यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व ग्वाड़ गांव में गुलदार ने 11 साल के बच्चे की जान ले ली थी। जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अयान अंसारी (4) पुत्र सलामुद्दीन अंसारी घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार मासूम के शव को घर से करीब 20 मीटर झाड़ियों में ले गया। पड़ोसी सुरेश सिंह ने बताया कि शोर सुनते ही वह बाहर आए। इस दौरान लोग झाड़ियों की ओर गए तो मासूम अयान लहुलूहान हालत में मिला। उसे तत्काल उपजिला अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ चुका था। गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Chief Editor, Aaj Khabar