नैनीताल। जिले के भीमताल ब्लाक में आदमखोर गुलदार का आतंक अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ब्लाक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट के मुताबिक गुलदार ने फिर चाफी अल्चोना में गुलदार द्वारा बेटी निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद शर्मा को घर के पास अपना निवाला बना दिया है। डा.बिष्ट के मुताबिक इसकी सूचना ग्राम प्रधान पूरन भट्ट द्वारा उन्हें दी गयी। इस बीच ब्लाक प्रमुख डा.बिष्ट ने इस दुरूखद घटना पर गहरा दुरूख व्यक्त किया है। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही बिना देरी किए ब्लाक प्रमुख डा.बिष्ट की ओर से इसकी जानकारी जिलाधिकारी व वन विभाग को दी गई। प्रमुख डा.बिष्ट द्वारा दुःख व्यक्त करते हुए कहा क्या वन विभाग के लिए इंसान से ज्यादा कीमत इस आदमखोर जानवर की है? आखिर इस आदमखोर को पकडऩे के लिए क्यों हाथ खड़े किए हैं? कहा कि विकासखंड में एक के बाद एक तीसरी घटना होना चिंताजनक व बड़ी दुखद घटना है। कहा कि विभाग अब भी नहीं जाग रहा। उन्होंने आदमखोर गुलदार को पकडऩे या आदमखोर घोषित कर मारने की मंाग की है। प्रमुख ने परिवार को मुआवजा देने देने के निर्देश दिए तथा सभी क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील की। प्रमुख ने कहा यदि जल्द आदमखोर गुलदार को नहीं पकड़ा या मारा नहीं गया तो विभाग व शासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar