हल्द्वानी। डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवादूंगा हल्द्वानी में मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसी 23वां शरदोसव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम , फिल्म स्टार एवं उत्तरांचली नाइट में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शरदोसव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष व फिल्म निर्माता निर्देशक, विक्की योगी ने सभी अतिथियों व सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शरदोसव मेला का उद्देश्य संस्कृति फिल्म और पर्यटन का प्रचार प्रसार व स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना आदि हैं । अतिथियों ने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा इस कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में संस्कृति की झलक शरदोत्सव मेला में देखने को मिलती है, भारत के विभिन्न प्रांतो से आए भांति भांति के उत्पादकों के स्टॉल यहां लगे हुए हैं जो बहुत अच्छी बात है। संस्कृति पर्यटन फिल्मों को भी बढ़ावा मिल रहा है। श्री भट्ट ने 23 वर्षों से चल रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की। आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिमला हिमाचल से पहुंची मिस इंडिया ग्लैमर डान्सर एक्ट्रेस आभा सामटा, नृत्यकल्प डांस अकैडमी–दिल्ली से डांसर कोरियोग्राफर कल्पना,व प्रियंका बाथम, डिवीजा भंडारी, क्रिस्टीना साम्यूल ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए । उत्तरांचली नृत्यांगना हर्षिता कोहली एवं भावना खाती के नृत्य में तीसरे दिन भी झूमे दर्शक। बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने जहां बॉलीवुड सॉन्ग मेल फीमेल दोनों आवाजों में गाया, वही उत्तर भारत के प्रसिद्ध फनकार जूनियर किशोर के नाम से प्रसिद्ध तारिक किशोर के गानों की एवं मिमिक्री कॉमेडियन अनिल भटनागर की धूम रही, फन्नै खान का जादू आकर्षक रहा लोक गायिका सीमा मेलकानी ने कुमाऊनी “मैं पहाड़न मेरी बात निराली” गीत गाया ।
साक्षी बेलवाल, शालिनी भारती, श्रीमती माला आर्य आदि ने मुख्य अतिथि सुमित हृदेश विधायक हल्द्वानी जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल और विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर व बैच लगाकर स्वागत किया। गंगा महिला ग्राम उद्योग समिति हल्द्वानी से श्रीमती सरोज बिष्ट की टीम एवं थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा बंटी राणा द्वारा उत्तरांचलि नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि दिल्ली से आई नृत्यांगना उर्मिला राजपूत व सजाना श्रीवास्तव के नृत्य ने मंत्र मुग्ध कर दिया। मानसी मजगई ,आरती ग्वाल , प्रतिभा जोशी, यशस्वी भंडारी, प्रियंका बिष्ट, नितिन अवस्थी, नर्मदा एव मंथन स्कूल कुसुमखेड़ा के बच्चों व भीमेश्वरी जोशी, अल्मोड़ा से आए डान्सर अंकित आदि द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
समिति के सहसंयोजक कौस्तुभ चंदोला, उपाध्यक्ष दीपक कुमार ,महासचिव रंगकर्मी जितेंद्र मार्तोलिया,महासचिव अतुल घुगुतियाल, नीलम सामटा, प्रबंधक आरपी गंगोला,प्रदर्शनी प्रभारी प्रमोद सनवाल ,आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे । मेले में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी जहां जनता खूब खरीदारी कर रही है। समिति द्वारा चैरिटी के तहत लकी ड्रा कूपन भी निकला गया है जिससे निर्धन छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गये। श्री योगी ने जनता से अपील की आप कार्यक्रम में 7 नवंबर तक आकर अतिथि कलाकारों को अपना आशीर्वाद जरूर दें। कार्यक्रम का संचालन रिंपी बिष्ट, शंकर कोहली व स्नेहा बिष्ट ने किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य श्री दिनेश जोशी ,श्री मुकेश अग्रवाल, पूर्व प्रधान श्री महेश जोशी,श्री चन्दन राय, श्रीमती मुन्नी बिष्ट,समाज सेवक रमेश चुनारा (रम्दा) भी उपस्थित रहे।
शरदोसव मेला हल्द्वानी का हुआ आगाज पांच दिवसीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन।
Chief Editor, Aaj Khabar