Haridwar जिले के मंगलौर से पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1816 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं को कप सेट गिफ्ट करने का लालच देकर उनकी बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग करता था और सिम कार्ड सक्रिय कर लेता था।
ये सिम कार्ड मुख्य रूप से विदेशों में स्थित साइबर अपराधियों तक पहुंचाए जाते थे, जो इनका इस्तेमाल सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम को सक्रिय करने के लिए करते थे। बताया जा रहा है कि इन सिम कार्ड्स का उपयोग साउथ एशिया के देशों, विशेष रूप से कंबोडिया, में किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी के माध्यम से देश भर में साइबर ठगी के 35 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस मामले में साइबर सुरक्षा और सिम कार्ड वितरण की प्रक्रियाओं में लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar