नैनीताल। एक और अवैध शराब के मामले में पुलिस की सफलता। नैनीताल के काठगोदाम थाना के पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया और 01 आरोपी को गिरफ्तार किया। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री पंकज भट्ट, ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सख्त चैकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया था। उन्होंने यह आदेश दिया था ताकि शराब तस्करी और अवैध मादक मदार्थों की बिक्री को रोका जा सके। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक, श्री हरबन्स सिंह, और क्षेत्राधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में चौकी इंचार्ज श्री प्रमोद पाठक ने थाना स्तर पर चैकिंग टीम की गठन की। चैकिंग के दौरान, वाहन चेकिंग टीम ने एक सिल्वर रंग इनोवा कार (संख्या UK06-P-6600) को देखा, जो बनभूलपुरा क्षेत्र से गोलापार की ओर आ रही थी। टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक धीरे गाड़ी रोकने का प्रयास कर भागने की कोशिश कर उतरा। पुलिसकर्मियों ने इसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर घेरकर रोका और चालक को पकड़ लिया। उसका नाम हामिद हुसैन है, जो आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के निवासी हैं। चालक हामिद हुसैन से वाहन की चेकिंग के दौरान, पुलिसकर्मियों ने 460 से अधिक बियर की बोतलें बरामद की। इन पेटियों में Bee Young बियर की 180 बोतलें, Carlsberg Elephant बीयर की 120 बोतलें, Budweiser बियर की 60 बोतलें, और Tens berg बियर की 100 बोतलें थीं। कुल 35 पेटियों में 4 अलग-अलग ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की।
हामिद हुसैन के खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर नंबर 134/23 धारा 60/72 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह अवैध शराब के मामले में एक और चौकीदार बन गया है, जिसे शराब तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस उत्तराखंड के अवैध शराब व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar