हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से चल नौ बॉयलर प्रशासन ने बंद करवा दिए हैं। साथ ही कार्रवाई के लिए श्रम विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में बॉयलर चलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल, बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची थी। टीपी नगर में अतिक्रमण हटाने की मियाद आज पूरी हो गई थी। प्रशासन ने सड़क और नालियों पर किया गया अवैध निर्माण ढहाया। इस दौरान टीपी नगर क्षेत्र में ही टायर पकाने के अवैध बॉयलर प्लांट संचालित होने का भी भंडाफोड़ हुआ। जब टीम ने निरीक्षण किया तो मौके पर नौ बॉयलर संचालित होते हुए पाए गए। टीम ने नौ बॉयलर प्लांटों को बंद कर दिया। साथ ही बॉयलर संचालकों से इस संबंध में एनओसी दिखाने को कहा, लेकिन कोई भी एनओसी नहीं दिखा पाया। बताया जा रहा है उक्त बॉयलर टीपी नगर में लंबे समय से संचालित हो रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस संबंध में श्रम विभाग को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। उन्होने कहा कि ये बॉयलर खुले और भीड़भाड़ वाली जगह में चलाए जा रहे हैं जिससे कभी इन बॉयलर के विस्फोट होने पर जनहानि हो सकती है उन्होने कहा कि ये नियम विरुद्ध है इन्हें सुरक्षित स्थानों पर चलाया जाना चाहिए, उन्होने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व में इस तरह बॉयलर फट चुका है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि इनकी वजह से भी ट्रांसपोर्ट नगर में गंदगी फैली रहती है। अगर टीपी नगर क्षेत्र में इस तरह का अवैध कारोबार होता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रशासन और नगर निगम की टीम ने टीपी नगर क्षेत्र में सड़क और नालियों पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया। साथ ही चेतावनी दी कि दुकानों के आगे नालियों पर किया गया अतिक्रमण शीघ्र हटा लें अन्यथा इसे जेसीबी से ढहा दिया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar