दाल में तैरते मिले कीड़े, सब्जी में मिला कॉकरोच- रेस्टोरेंट की हालत देख चढ़ गया आयुक्त का पारा।

दाल में तैरते मिले कीड़े, सब्जी में मिला कॉकरोच- रेस्टोरेंट की हालत देख चढ़ गया आयुक्त का पारा।
शेयर करे-

नैनीताल। हाईकोर्ट में एक मामले में सोमवार को पेश होने के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पैदल ही हाईकोर्ट परिसर से सीधे पैदल ही नैनीताल शहर के भ्रमण पर निकल पड़े। इस दौरान आयुक्त रावत ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए एक रेस्टोरेंट संचालन की अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट की दाल में फ फूंद लगी मिली तो सब्जी में कॉकरोज तैर रहे थे। जिस पर उन्होंने तत्काल रेस्टोरेंट सील कर कार्रवाई के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने मल्लीताल गोलघर क्षेत्र में बिना अनुमति लगाए गए मोबाइल टावर को उर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मचारी खोलते मिले। जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। पूछताछ के दौरान काम कर रहे मजदूर उर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मी निकले। मोबाइल टावर उतारने के लिए उर्जा निगम की ओर से मजदूर उपलब्ध कराने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद वह गाड़ी पड़ाव क्षेत्र के रेस्टोरेंटों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच गए। गाडी पड़ाव स्थित दिल्ली दरबार रैस्टोरेंट के किचन में भारी गंदगी पसरी मिली। दाल में कीड़े तैरने के साथ ही फफूंदी लगी हुई थी। काटी गई सब्जी में कॉकरोज देख आयुक्त भडक़ गए। उन्होंने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रेस्टोरेंट सील करने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए।

ठेकेदर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशः-

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित गोलघर चौराहे के समीप लगे टावर को उतारने वाले मजदूरों से जब आयुक्त ने पूछताछ की तो वह उर्जा निगम के आउटसोर्स पर रखे गए मजदूर निकले। वहीं लगाए गए टावर का अनुमति पत्र भी मौके पर नहीं मिला। बिना अनुमति सडक़ खोद पालिका भूमि में अतिक्रमण करने पर आयुक्त ने लोनिवि अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। ईओ (आईएसएस) राहुल आनंद ने बताया कि संबंधित कंपनी को शहर के आठ स्थानों पर टावर लगाने की अनुमति दी गई थी। मल्लीताल क्षेत्र में ओपर एयर थियेटर के समीप टावर लगाने की अनुमति थीए जबकि ठकेदार ने गोलघर चौराहे के समीप टावर खड़ा कर दिया। जिस कारण पालिका ने टावर को हटवाने के निर्देश दिये थे।

 

ऊर्जा निगम में अनुबंध से कम कर्मी तैनात देख जताई नाराजगीः-

नैनीताल। आयुक्त दीपक रावत ने उर्जा निगम के लिए अनुबंधित मजदूरों को बाहरी ठेकेदार के लिए कार्य करते पाया तो शहर में तैनात आउटसोर्स कर्मियों की पड़ताल की। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर तथा अनुबंध पत्र व भुगतान संबंधित दस्तावेज तलब कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। ठेकेदार द्वारा बनाये गए उपस्थिति रजिस्टर में चार से पांच कर्मचारी ही काम करते मिलेए जबकि विभाग के साथ किये गए अनुबंध में 12 कर्मी तैनात करने की शर्त अंकित थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

पंत पार्क बना टैक्सी स्टैंडः-

नैनीताल। मल्लीताल बाजार के निरीक्षण के बाद आयुक्त दीपक रावत ने पालिका दफ्तर से होते हुए पंत पार्क की ओर पहुंचे तो वहां रास्ते के दोनों ओर दर्जनों वाहन पार्क मिले। जिसमें से कई टैक्सी वाहन भी पार्क थे। काफी

देर इंतजार के बाद भी जब वाहन स्वामी मौके पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने पार्क में अनाधिकृत रुप से पार्क हो रहे वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आरटीओ को निर्देशित किया।

 

हल्द्वानी से भागे आए खाद्य सुरक्षा अधिकारीः-

नैनीताल। रेस्टोरेंट में गंदगी मिलने के बाद आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये तो वह हल्द्वानी से नैनीताल दौड़े चले आए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में

पहुंची टीम ने गाड़ी पड़ाव स्थित दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट के संचालक फराह खान के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के साथ ही आटे व पनीर के सेंपल भरे। वहीं निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम भी एक्टिव नजर आई। पुलिस ने खड़ी बाजार, तिब्बती बाजार क्षेत्र में बाहर तक सामान फैला कर रखने वाले दस दुकान संचालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।

दाल में तैरते मिले कीड़े, सब्जी में मिला कॉकरोच- रेस्टोरेंट की हालत देख चढ़ गया आयुक्त का पारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *