झारखंड। झारखंड से बड़ी खबर आ रही है। जम्मूतवी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने जमकर लूट की है। इस दौरान यात्रियों से मारपीट हुई और उन्हें डराने के लिए आठ से दस राउंड फायर भी किए गए। मारपीट में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। लूट के बाद अपराधी फरार हो गए। जब ट्रेन डालटनगंज पहुंची तब यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा जिससे ट्रेन दो घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। घयल यात्रियों को उपचार स्टेशन पर ही किया गया। बाद में ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। घटना शनिवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि लूटपाट की घटना को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया है। ट्रेन जब बरवाडीह और लातेहार स्टेशन के बीच थी तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने स्लीपर बोगी एस-9 में लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। यात्रियों से मारपीट की गई और उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की गई। बताया गया है कि अपराधी 35 से 40 मिनट तक लूटपाट करते रहे। बरवाडीह स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही सभी अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने स्लीपर बोगी एस 9 से दो खोखा बरामद किए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar