हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में गुलदार और बाघ के आतंक से लोग दहशत में हैं। शाम होते ही लोग घरों में कैद होने का मजबूर हो गए हैं। शहर के कमलुवागांजा से भी ताजा मामला सामने आया है। कमलुवागांजा स्थित एक मकान की दीवार फांदकर गुलदार आंगन में पहुंच गया। वह आंगन में सो रहे कुत्ते को अपना निवाला बनाना चाहता था लेकिन कुत्ता वहां से बच कर भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। क्षेत्र में गुलदार की धमक के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर हल्दूचौड़ क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में भी गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं। क्षेत्र के गंगापुर कबडाल और इंदरपुर में भी गुलदार दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में दो-तीन दिनों से दो-दो गुलदार दिखाई दे रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं लेकिन गुलदार अभी कैमरा ट्रैप में नजर नहीं आया है। क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने के बाद वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है।
Chief Editor, Aaj Khabar