हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म पर घटित हो रही घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस दर्दनाक संघटना में, एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ कि एक महिला ट्रेन के प्लेटफार्म पर फंस गई थी, और वक्त रहते वहाँ मौके पर तैनात कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाई और उसकी जान को बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर 2023 को लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई थी, जब महिला ट्रेन से उतर रही थी। दुर्भाग्यवश, उसके पैर फिसल गए और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। महिला प्लेटफार्म पर गिरी हुई थी और वह खतरे में थी।
इसी समय, रेलवे प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जीआरपी अनिल कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए त्वरित निर्णय लिया और महिला को ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया। इसके परिणामस्वरूप, महिला की जान बच गई।
Chief Editor, Aaj Khabar