देहरादून। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ कई राज्यों में छापे मारे हैं। खालिस्तानी आतंकियों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों पर छापे मारे हैं। एनआईए की टीम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और बाजपुर में भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर एनआईए ने छापा मारा है जबकि देहरादून टर्नर रोड स्थित गन डीलर परिक्षित नेगी के यहां भी छापे की कार्रवाई चल रही है। पिछले साल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पांच लोगों को दो हजार कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। अगस्त में हुई इस कार्रवाई में पता चला कि यह कारतूस देहरादून के गन डीलर से खरीदे गए थे। दिल्ली पुलिस ने पड़ताल की तो यहां रॉयल गन हाउस का नाम सामने आया। रॉयल गन हाउस पर स्थानीय पुलिस ने भी छापा मारा तो मालूम हुआ कि यह दुकान बीते दो माह से खुली ही नहीं। इस गन हाउस को टर्नर रोड निवासी परिक्षित नेगी चलाता है। प्रशासन ने भी इस दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। गिरफ्तार लोगों में परिक्षित नेगी भी था, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। बता दें कि एनआईए ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है, जब कनाडा में खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उनकी हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने उन्हें कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर हत्या का आरोप लगाया था। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Chief Editor, Aaj Khabar