हल्द्वानी। कुमाऊ कमिश्नर ने मिलावट खोरी पर बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान रामलीला मोहल्ले में एक आढ़ती की दुकान पर छापा मारकर नकली मावा पकड़ा है। बताया जा रहा है दुकान पर काफी मात्रा में मावा रखा गया था जो काफी दिन पुराना है। आढ़ती से पूछताछ की जा रही है। सोमवर की सुबह मंडलायुक्त दीपक रावत कैंप कार्यालय से निकल कर सीधे रामलीला मोहल्ले जहां एक आढ़ती की दुकान पर उन्होंने छापा मारकर नकली मावा पकड़ा। इसी बीच नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। खाद्य विभाग ने मावे के सैंपल लिए हैं जिन्हें टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के मुताबिक मावे का सैंपल लेकर उसे टेस्टिंग के लिए भेज दिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar