खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से बड़ी खबर आ रही है। याहं नकाबपोश बदमाशों ने झनकट इलाके में ज्वैलर्स की गोली मार कर हत्या कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें गठित की गई हैं। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस हत्याकांड की असल वजह आपसी रंलिश मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फटेज में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। नानकमत्ता में रहने वाले रमेश रस्तोगी की झनकट में आराधाना ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। रमेश रस्तोगी अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुस आए। जब तक रमेश रस्तोगी कुछ समझ पाते बदमाशों ने गोलियां दनदानी शुरू कर दी जिसमें रमेश रस्तोगी लहूलूहान होकर गिर पड़े। वहीं क्षेत्र में गोलियां तड़तड़ाने की आवाज सुनकर अफरार तफरी मच गई। आनन फानन में घायल रमेश रस्तोगी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिन दहाड़े गोलिया तड़तड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस मौके पर पहुंची आर जानकारी हासिल की। एसएसपी के निर्देश पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar