हल्द्वानी पहुंचे चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, मेडिकल कालेज और एसटीएच की व्यवस्थाएं देखी।

हल्द्वानी पहुंचे चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, मेडिकल कालेज और एसटीएच की व्यवस्थाएं देखी।
शेयर करे-

हल्द्वानी। निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग देहरादून ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व स्वामी राम कैंसर इन्स्टीटयूट तथा 150 बेडेड नवनिर्माणाधीन चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निदेशक डा. आशुतोष सयाना ने सर्वप्रथम स्वामी राम कैंसर इंस्टीटयूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेट कैंसर इंस्टीटयूट के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, विभाग में उपकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी तथा कैंसर वार्ड में निरीक्षण किया तथा मरीजों के ईलाज की विस्तृत जानकारी ली। वही उन्होंने प्रस्तावित निर्माणाधीन कार्य के संबंध में निर्माण एजेंसी से जानकारी प्राप्त की। डा आशुतोष सयाना ने कैंसर संस्थान में आईसीयू व ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया व निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नवनिर्माण टीबी चेस्ट विभाग में 60 बेड के चिकित्सालय के वार्ड ब्लॉक तथा आईसीयू का निरीक्षण किया। डा. सयाना ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को विभागाध्यक्ष के साथ तालमेल बैठाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया, तथा डा. आशुतोष सयाना ने नवनिर्माण 90 बेड के चिकित्सालय निर्माण कार्याे का जायजा लिया और उक्त चिकित्सालय को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् निदेशक ने डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी व आपातकालीन विभाग में मरीजों का हाल जाना व चिकित्सकों से मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वही डायलिसिस, टीएमटी, मेडिसन आई0सी0यू, ट्रामा आईसीयू आदि का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना व मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त प्रस्तावित कैथ लैब बनायी जानी है, उस स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया व बीईएल निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों से कैथ लैब बनाये जाने को लेकर चर्चा की तथा डा. सयाना ने मेडिकल कॉलेज के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट खर्च की भी जानकारी ली।

निदेशक डा. आशुतोष सयाना ने चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली आयुष्मान योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पात्रों को आयुष्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत देने के निर्देश दिए। डा. सयाना ने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल और बेहतर बनाया जाये इसके लिए शासन स्तर पर कार्य चल रहा है। हॉस्पिटल को कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है, जिससे कैंसर के मरीजों को और बेहतर ईलाज मिल सके। निदेशक डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि हल्द्वानी का कैंसर हॉस्पिटल कुमाऊ के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्पेशलिटी व सुपर स्पिेशलिटी चिकित्सकों की कमी दूर की जायेगी। निरीक्षण के दौरान डा. अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डा. शहजाद अहमद प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, डा. केसी पांडे निदेशक कैंसर सस्थान, डा. निर्दाेष पंत, डा. जलज गौड़, पंकज बोरा सहायक अभियंता, रवि पाल उप प्रबंधक विद्युत आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी पहुंचे चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, मेडिकल कालेज और एसटीएच की व्यवस्थाएं देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *