हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी की बैठक अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यता कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलाने का निर्णय हुआ और उसके पश्चात स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्क्रीनिंग कर सदस्यता सूची को फाइनल किया जायेगा। सूची को फाइनल होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की जायेगी और नई कार्यकारिणी का गठन होगा। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को भव्यता से करने का निर्णय लिया गया। 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक के बाद प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राहुल दर्मवाल के स्टेट प्रेस क्लब का सचिव बनने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी,महामंत्री रवि दुर्गापाल,मोहम्मद हसनैन,सुशील शर्मा,अनुपम गुप्ता,राहुल दर्मवाल, शाहवेज खान,दीपक भंडारी,कमल जोशी,देवकृष्ण कोठारी मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar