हरिद्वार। जिले के रूड़की क्षेत्र दर्दनाक खबर आ रही है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। मृतक चचेरे भाई बताए जा रहे और दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गोडावली में रहने वाले अली शेर पुत्र इजहार हसन और आलम पुत्र इस्लाम बाइक से देवबंद शादी समारोह में गए हुए थे। वापस लौटते समय मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार बाईपास पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक डिवाइडर पर जा टकराई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
Chief Editor, Aaj Khabar