तेज हुई राइस मिलों की निगरानीः हरिद्वार की आठ राइस मिलों को नोटिस।

तेज हुई राइस मिलों की निगरानीः हरिद्वार की आठ राइस मिलों को नोटिस।
शेयर करे-

देहरादून। राइस मिलों में खामियां मिलने के बाद अब इनकी निगरानी तेज कर दी गई है। कुमाऊं मंडल में राइस मिलों पर हुई कार्रवाई के बाद अब गढ़वाल मंडल की राइस मिल रडार आ गए हैं। हरिद्वार जिले की आठ राइस मिलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या की सख्ती के बाद विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि राइस मिलें डमी रूप से चल रही हैं जिसके बाद विभागीय मंत्री ने कुमाऊ क्षेत्र में राइस मिलों का निरीक्षण किया और चार राइस मिलों का इंपेनलमेंट निलंबित कर दिया। इधर अब गढ़वाल भी राइस मिलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों विभागीय टीम ने हरिद्वार जिले के भगवानपुर में निरीक्षण के दौरान आठ राइस मिलें बंद मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि ये डमी हो सकती हैं। इन सभी राइस मिलों को कारण बताओ नोटिस जारी एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राइस मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राइस मिलों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

तेज हुई राइस मिलों की निगरानीः हरिद्वार की आठ राइस मिलों को नोटिस।

नैनीताल पालिकाध्यक्ष की रिव्यू याचिका खारिज, ईओ को अपना निलंबन समाप्त करने हेतु सक्षम अथॉरिटी के समक्ष प्रत्यावेदन देने को कहा।

 

नैनीताल पालिकाध्यक्ष की रिव्यू याचिका खारिज, ईओ को अपना निलंबन समाप्त करने हेतु सक्षम अथॉरिटी के समक्ष प्रत्यावेदन देने को कहा।

 

 

आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।

आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *