मर गई ममताः मां ने बेटे संग रेता बेटी का गला, पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग

मर गई ममताः मां ने बेटे संग रेता बेटी का गला, पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
शेयर करे-

हापुड़। अगर बच्चे को जरा सा भी तकलीफ हो तो अपने लाडले के लिए मां बेचैन हो उठती है। अपनी औलाद के लिए मां हर जुल्म तक सहन कर लेती है। यही होती है मां की ममता। लेकिन क्या कभी मां अपनी ही औलाद को मारने की सोच सकती है। क्या, औरत इतनी भी बेरहम हो सकती है। हापुड़ में ऐसा ही हुआ है। एक मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। बेटी का प्रेम प्रसंग था जो उन्हें नागवार गुजरा। बेटे के साथ मिलकर पहले बेटी का गला रेत दिया, फिर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 70 फीसदी जल चुकी युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी के गर्भवती होने की खबर जब मिली तो एक मां ने अपनी ही ममता का गला घोंटने की तैयारी कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला और उसके बेटा गुरूवार की शाम को अपनी 19 साल की बेटी को चितौड़ा के जंगल लेकर गए। दोनों ने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया, फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग और चीत्कार की आवाज से खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर किसी तरह से आग बुझाई लेकिन युवती तब तक 70 फीसदी तक झुलस चुकी थी जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया, लेकिन डाक्टरों ने हालत नाजुक होने की बात कहकर युवती को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

मर गई ममताः मां ने बेटे संग रेता बेटी का गला, पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *