हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। हाथी पुल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। कुम्हारगढ़ में रहने वाला कारण उर्फ कन्नू हाथी पुल के पास रेहड़ी लगाया करता था। सोमवार की सुबह पांच बजे हाथी पुल के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे मौके से फरार हो गए लेकिन घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और हत्यारों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई। वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक कन्नू के खिलाफ गुंडा एक्ट, शराब तस्करी सहित 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है हत्याकांड की वजह क्या रही इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar