हल्द्वानी। उत्तराखंड को ड्रग मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैन्ीताल पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और एसओजी की टीम ने दो नशा तस्करों को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूरे जिले में इन दिनों नशा तस्करों को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना के निर्देश पर पुलिस औश्र एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान ठंडी सड़क संस्कृति कला केंद्र महाविद्यालय के पास चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों के पास से 1 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ के दौरान अलीगढ़ निवासी अनीश ने बताया कि पहाड़ की चरस महंगे दामों में बिकती है। इस बीच वह पहाड़ आया था और उसकी ओखलकांडा में रहने वाले सुरेश नामक युवक से हुई और उनमें जान पहचान हो गई। उसने सुरेश से चरस की व्यवस्था करने को कहा। जिस पर सुरेश ने चरस की व्यवस्था कर अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस हल्द्वानी भिजवा दी। पुलिस सुरेश की तलाश कर रही है जबकि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मौ. अनीश पुत्र मौ. रसीद निवासी आफताब मंजिल कालोनी आफसा सुलेमान सिविल लाईन मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पास शमसाद मार्केट थाना सिविल लाईन जिला अलीगढ और विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटली ओखलकांडा थाना खन्स्यू जिला नैनीलाल है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है। दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एसआई कुमकुम धानिक, ,हे.कां. संजीत राणा, कां. अशोक सिंह शामिल रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar