Nainital: 7 साल की हर्षिका हुई योग रत्न के विशेष सम्मान से सम्मानित

Nainital
शेयर करे-

Nainital: राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ओडोटोरियम में ऋ षिकुल योगपीठ द्वारा राष्ट्रीय योग महाशिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए योग गुरुओं, प्राकृतिक चिकित्सक एवम सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,जिसमे अभी तक योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हल्द्वानी के देवलचौड़ बंदोबस्ती की रहने वाली मात्र 7 साल की नन्ही हर्षिका रिखाड़ी को योग रत्न के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
खास बात तो यह रही कि हर्षिका रिखाड़ी के साथ-साथ वहां उनसे पिता भुवन रिखाड़ी भी योग रत्न से सम्मानित हुए। हर्षिका रिखाड़ी ने वहां आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी हर्षिका की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और बेटी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इससे पूर्व हर्षिका जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय योगा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मात्र 7 साल की उम्र में 20 से 22 मेडल जीत चुकी हैं,जिसमे 7 से 8 तो गोल्ड मेडल हैं।हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी ने हर्षिका की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके कोच नीरज धपोला को देते हैं जो मेहनत और लगन से हर्षिका को योगा और जिम्नास्टिक कराते हैं।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *