“भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित किया: युवाओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह”

"भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित किया: युवाओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह"
शेयर करे-

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वालेंटियर ,यूट्यूबर और एनफ्लूएन्सर का सम्मेलन एमबीपीजी कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया , जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि एवं संगठन महामंत्री अजेय कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे ।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी ,यूट्यूबर और एनफ्लूएन्सर का सम्मेलन आयोजित कर सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग करने वाले युवाओं पर केंद्रित सोशल मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया ।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने सोशल मीडिया वालेंटियर ,यूट्यूबर और एनफ्लूएन्सर , को संबोधित करते हुए कहा युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे वातारण का निर्माण करने के प्रयास करने चाहिए , जिससे देश में भ्रम फैला कर नकारात्मक राजनीति करने वाले दलों का मकसद विफल हो सके। सोशल मीडिया में उद्देश्यपरक समाचार एवं सूचनाओं के प्रचार प्रसार से बेहतर समाज का निर्माण करने में भागीदारी युवाओं को निभानी चाहिए । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारियों को हमेशा सार्थक भाषा का प्रयोग करना चाहिए , देश के बुद्धिजीवियों को सोशल मीडिया में सुनना चाहिए , असुविधा वाली भाषा एवं अनावश्यक सार्वजनिक बहस से बचना चाहिए । सोशल मीडिया में आपका विषय अधिक से अधिक लोगो को प्रभावित कर सके ऐसे प्रयास करने चाहिए । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के हर वॉलेंटियर को समय-समय पर अपने व्यवहार और आचरण का आकलन करना चाहिए।

मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता वालेंटियर ,यूट्यूबर और एनफ्लूएन्सर , को संबोधित करते हुए कहा सोशल मीडिया में केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की मदद से लाभार्थी को उसका लाभ मिलना ही सोशल मीडिया की सार्थकता होगी ।

सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट ने की इस दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैडा , प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नवीन ठाकुर , कार्यक्रम गांधार अग्रवाल , सह संयोजक जितेंद्र मेहता , संजय पांडे , अमित चौधरी मौजूद रहे ।

 

"भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित किया: युवाओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह" "भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित किया: युवाओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *