हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी दौरे के दौरान स्वच्छता अभियान और कचरा मुक्त भारत की शुरुआत की और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत के बाद स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की और स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद पार्क में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई की भी। इसमें उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में कई नेता भी मौजूद थे, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी थे। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया और स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की स्वच्छता योजनाओं का भी उल्लेख किया और प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम के बारे में बात की, जिससे उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलेगी।
Chief Editor, Aaj Khabar