Nainital: डीएम वंदना सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम और अन्य अधिकारियों को राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण, आपदा पुनर्निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलों में विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए। डीएम ने एसडीएम को कोर्ट केसों का रोस्टरवार निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए, ताकि मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।
डीएम वंदना सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को भीमताल, मुक्तेश्वर और कैंची धाम स्थित सरकारी संपत्तियों का सर्वे कर लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हल्द्वानी में नगर निगम की खाली पड़ी संपत्तियों को चिन्हित कर सुरक्षित करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
बैठक में हाल ही में हुई बरसात से हुए नुकसान पर भी चर्चा हुई, जिसमें डीएम ने एसडीएम को लाइन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नुकसान का आकलन करने और पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही आपदा पीड़ितों को राहत राशि के लिए दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न काटने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
डीएम ने खतरनाक कैमिकल स्टोरेज के चिन्हीकरण और उनके भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दिए, ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में एडीएम पी.आर. चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई, सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar