“हल्द्वानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर और एक ठग को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया 2500 का इनाम”

"हल्द्वानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर और एक ठग को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया 2500 का इनाम"
शेयर करे-

हल्द्वानी । पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है, जब एसओजी और मुखानी पुलिस टीमों ने एक वन्यजीव तस्कर को दो गुलदार के साथ गिरफ्तार किया। इस तस्कर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मिला था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है।यह कार्रवाई हाल ही में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के जिले के कार्यभार ग्रहण करने के बाद हुई है, जब एसओजी और मुखानी थाना पुलिस ने 2 गुलदार की खाल के साथ इस तस्कर को गिरफ्तार किया। वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, एक तस्कर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती था, जिसके बैग में दो गुलदार की खाल मिली। इसके बाद पुलिस ने वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 429 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।तस्कर ने अपनी गरीबी को बढ़ाने के लिए ईलाज के बहाने गुलदार को मारकर चोरी छिपे सुखाया और हल्द्वानी ले आया था। इलाज के बाद, उसका लक्ष्य दोनों गुलदार की खालों को बेचने का था, लेकिन पुलिस की चालाकी से वह गिरफ्तार हो गया।एसएसपी ने इस कार्रवाई पर पुलिस टीम को 2500 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारी और टीम के सदस्यों को भी सलामी दी गई है। वहीं दूसरी जगह नैनीताल पुलिस ने एक और कामयाब ऑपरेशन के तहत को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी कंपनी के निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं और पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस कामयाबी पर एसएसपी ने पुलिस टीम को दो हजार रुपए की ईनाम घोषणा की है।

"हल्द्वानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर और एक ठग को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया 2500 का इनाम" "हल्द्वानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर और एक ठग को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया 2500 का इनाम" "हल्द्वानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर और एक ठग को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया 2500 का इनाम"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *