Nainital News: श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन नैनीताल में लोक संस्कृति कार्यक्रमों की धूम

Nainital News
शेयर करे-

For Latest Nainital News lick Here

Nainital News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन नैनीताल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा किया गया। बीती शाम इस आयोजन में उच्च न्यायालय उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथियों में मनोज तिवारी, वरिष्ठ न्यायाधीश, राकेश थपलियाल, न्यायाधीश, पंकज पुरोहित, न्यायाधीश और एस.एन. बाबुलकार, महाधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय शामिल थे जिन्होंने भी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट किए गए।
कार्यक्रम के तहत, पुलिस लाइन परिसर के बच्चों और स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से लेकर कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। लोक गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी के भजन व गीतों ने माहौल को भव्य बना दिया। जिले के पुलिस थानों द्वारा बनाई गई झांकियाँ भी भक्तों और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। दर्शक दीर्घा में युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक ने जमकर ठुमके लगाए। शहर भर से आए कलाकारों ने भजनों और लोक गीतों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक नैनीताल सरिता आर्या, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं रेंज डा. योगेंद्र सिंह रावत, कोमोडोर बीआर सिंह, ग्रुप कमांडर नेवल एनसीसी अयारपाटा नैनीताल, वीएस डंगवाल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, अभिनंदन दास स्टेशन कमांडर एयरफोर्स स्टेशन भवाली, डॉ. जगदीश चंद्र एसपी हाईकोर्ट, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रहलाद पाटिल, लेफ्टिनेंट कर्नल, साठा बैटरी कैलाखान नैनीताल, नागराजन उप प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, सुमित पांडे, सीओ लाइन, ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस परिवार और दर्शक शामिल हुए।

Nainital News: श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन नैनीताल में लोक संस्कृति कार्यक्रमों की धूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *