Nainital: कुविवि के प्रो. नंद गोपाल साहू दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

Nainital
शेयर करे-

यूनाइटेड स्टेट्स की प्रतिष्ठित स्टैनफ ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी डेटा के मुताबिक प्रो. साहू को दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया

Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो. नंद गोपाल साहू ने एक बार फि र वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 16 सितंबर 2024 को यूनाइटेड स्टेट्स की प्रतिष्ठित स्टैनफ ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी डेटा के अनुसार प्रो. साहू को दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह तीसरी बार है जब उनका नाम इस सूची में आया है जो कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि प्रो. नंद गोपाल साहू विवि के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं और पॉलीमर तथा नैनो साइंस के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने पॉलीमर के क्षेत्र में विश्व स्तर पर 909वां और नैनो साईंस एवं नैनोटेक्नोलॉजी में 999वां स्थान प्राप्त किया है। वह वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के रिसर्च सेल के निदेशक भी हैं और उन्होंने इससे पहले 2021 एवं 2023 में भी इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान पाया था, इसके अतिरिक्त वह सिंगापुर में वैज्ञानिक के रूप में काम कर चुके हैं और उनकी रिसर्च वेस्ट से ग्रैफ ीन बनाने की विधि पर केंद्रित है। इस परियोजना पर उनकी टीम लगातार कार्यरत है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में प्रोफेसर साहू ने अब तक दो टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक ट्रांसफ र किया है जो कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है। उनकी इन उपलब्धियों ने न केवल उन्हें व्यक्तिगत रूप से पहचान दिलाई है बल्कि विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों को भी नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है।
मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने प्रोफेसर साहू की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है और प्रो. साहू का काम अन्य शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

 

 

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *