Nainital: एससी-एसटी टीचर एसोसिएशन ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

Nainital
शेयर करे-

For latest nainital news click here 

Nainital: दिनांक 2 सितंबर 2024 को एससी-एसटी टीचर एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशन के तहत नैनीताल जिला इकाई ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जिला अध्यक्ष विनता ने बताया कि अनुसूचित जनजाति शिक्षक संगठन के द्वारा गूगल मीट के जरिए हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एससी-एसटी शिक्षक संगठन पूरे उत्तराखंड में 4 सितंबर 2024 तक काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप शिक्षण कार्य करेगा।

जिला महासचिव दीप दर्शन ने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती में एससी-एसटी वर्ग के लिए किसी प्रकार के आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है, जो कि सरासर गलत है। संगठन के प्रांतीय निर्देश के अनुसार, 4 सितंबर के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी, हालांकि अभी शिक्षण कार्य में कोई व्यवधान नहीं किया जाएगा। नैनीताल जिले के संगठन से जुड़े शिक्षकों ने इस विरोध के तहत काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

 

Nainital

 

Haldwani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *