Nainital: नैनीताल की जीवनदायिनी नैनी झील में रविवार को दो दिवसीय राज्य ओलंपिक जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, और भारतीय कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुमन कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के नौ जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें टिहरी गढ़वाल के प्रतिभागियों ने कई श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के के-1 में टिहरी के प्रभात कुमार प्रथम रहे, जबकि के-2 में प्रभात और रोपित ने पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में भी टिहरी की सोनिया देवी ने के-1 और के-2 दोनों में जीत हासिल की।
रोइंग प्रतियोगिता में भी टिहरी का दबदबा रहा, जहां अनीता ने महिला सिंगल स्किल में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में टिहरी के मोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar