Nainital: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान वनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार जांच-पड़ताल करते हुए अभियुक्तों को गौला बाईपास के पास से धर दबोचा। पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ये शातिर चोर चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचते थे और कई बार वाहनों के चेसिस नंबर से छेड़छाड़ करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुबेर सिंह (19), सलीम अली (22), ओम शर्मा (20), ध्रुव शर्मा (20), रवि सिंह (19), और संदीप मौर्या (21) शामिल हैं, जिनका पहले से ही कई मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिलें चुराते थे और चोरी के बाद उन्हें जंगल में छिपाते थे।
पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग के कारण ये चोर बाइक ले जाने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से 7 स्प्लेंडर, 3 अपाचे, 1 प्लेटिना और 1 टीवीएस शामिल हैं।
इस बड़ी सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस टीम को ₹2500 के नगद इनाम की घोषणा की है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2. उ0नि0 अनिल कुमार
3. कांस्टेबल सुनील कुमार
4. कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा
5. कांस्टेबल महबूब अली
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar