हल्द्वानी। कार सवार युवकों द्वारा युवती से गैंगरेप नहीं किया था बल्कि उसके साथ छेड़खानी हुई थी। अब पुलिस गैंगरेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर रही है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने इसा मामले की जानकारी दी। दरअसल शनिवार को हीरानगर क्षेत्र से कार में सवार कुछ युवकों ने युवती को जबरन कार में बिठा लिया था। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में दी कि उसके साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया है पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस सीसीटीवी और डाटा सर्विलांस के जरिए आरोपियों के तक पहुंच गई। पुलिस ने रविवार रात को ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवती से भी पूछताछ हुई और उसकी डाक्टरी जांच हुई तो रेप की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की तो मामला झूठा पाया गया। वहीं पुलिस ने दो और युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के बाद मामला छेड़खानी का पाया गया है जिसके बाद रेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar