ऊर्जा प्रदेश की ‘बिजली गुल’, पीने को पानी नहीं सड़कों की हालत खस्ता, कांग्रेस ने सरकार को घेरा।

ऊर्जा प्रदेश की ‘बिजली गुल’, पीने को पानी नहीं सड़कों की हालत खस्ता, कांग्रेस ने सरकार को घेरा।
शेयर करे-

हल्द्वानी। ऊर्जा प्रदेश में बिजली सहित सड़क और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। उन्होंने प्रदेश में बिजली के संकट के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने सड़क और पानी के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा है। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्या, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर हैं। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती से प्रदेश की जनता त्रस्त है। आए दिन जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना की कटौती का असर पेयजल व्यवस्था पर भी पड़ रहा है जिस कारण से लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने सड़कों के मुद्दों को लेकर भी सीएम का ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि कुमाऊ के दर्शनीय पर्यटन स्थलों में देश ही नहीं विदेश के मेहमान भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं लेकिन सड़कों की दुर्दशा इस कदर खराब है कि उनमें चलना जान जोखिम में डालने के समान है। इससे न केवल प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है बल्कि पर्यटन व्यवसाय को भी अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से यात्री जान जोखिम में डाल कर सफर करने को मजबूर हैं। इन्हीं बदहाल सड़कों ने कई परिवारों के चिराग भी बुझा दिए हैं। ज्ञापन के जरिए सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही बिजली, पानी और सड़क व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस जनता के साथ सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

ऊर्जा प्रदेश की ‘बिजली गुल’, पीने को पानी नहीं सड़कों की हालत खस्ता, कांग्रेस ने सरकार को घेरा। ऊर्जा प्रदेश की ‘बिजली गुल’, पीने को पानी नहीं सड़कों की हालत खस्ता, कांग्रेस ने सरकार को घेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *