अब शहर में नहीं दौड़ पाएंगे मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, स्टंटबाजी दिखाना भी पड़ेगी भारी।

अब शहर में नहीं दौड़ पाएंगे मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, स्टंटबाजी दिखाना भी पड़ेगी भारी।
शेयर करे-

हल्द्वानी। अपराध नियंत्रण पर रोक लगाने के लिए प्रभावी उठाए जाएं। साथ ही यातायात व्यवस्था में व्यवधान बन रहे कारकों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं जाएं। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन दौड़ाने और स्टंटबाजों पर भी सख्ती बरतें। यह निर्देश एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपराध समीक्षा में मातहतों को दिए।

कोतवाली परिसर में स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन में समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गये। सम्मेलन में सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस अनुशासित बल है, सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें। कर्मचारियों की समस्याओं को थाना स्तर पर प्राथमिकता से निस्तारण तथा अनावश्यक छुट्टी न रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ए उन्होंने गंभीर अपराधों की विवेचना में लेटलतीफी पर कप्तान सख्त, एसपी सिटी व सम्बंधित सीओ को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कहा कि कोहरे एवं सर्दी के मौसम में अपने- अपने क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने एवं थाना प्रभारियों को स्वयं चौकिंग करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में गश्त हेतु निकलने वाली फोर्स को अवश्य ब्रीफ किया जाए। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों की लगातार चौकिंग कर अराजकतत्वों पर कार्यवाही की जाय। थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने व सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण किये जाने अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। कहा विवेचना में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही। जनपद में प्रचलित अभियानों में विशेष रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने व बाहरी व्यक्तियों का डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया। सडक़ दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रतिदिन चौकिंग एवं ओवर स्पीड/ओवर लोड/नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।

कहा कि अधिकांश बुलेट वाहन चालकों द्वारा पटाखे की आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाया जा रहा है, जिसके चलते आम लोग वाहन चलाते वक्त असहज हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लिहाजा अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख मार्गाे एवं चौक चौराहों पर विशेष चौकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाय, साथ ही स्टंट करने वालों पर भी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय। नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही की जाय। महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहते हुए महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही व उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को इसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, महिला सुरक्षा/बाल अपराध/नशा उन्मूलन आदि अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं/छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अवैध शराब, ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु इन्हें बेचने व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, भवाली नितिन लोहनी, लालकुआं संगीता, सीएफओ गौरव किरार, सीओ यातायात संजय सिंह गर्ब्याल समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे। ट्रैफिक वालंटियर्स व पुलिस कर्मी हुए सम्मानितः-

यातायात व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में अपना अहम योगदान देने वाले ट्रैफिक वालंटियर्स व पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सममानित किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से पूर्ण कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करने की बात भी उन्होंने कही। एसएसपी ने ट्रैफिक वालंटियर्स सुयालबाड़ी के अंकित सुयाल और गौजाजली के सैय्यद अजहर के अलावा एफएसओ किशोर उपाध्याय, चौकी प्रभारी पिरूमदारा राजेश जोशी, चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार, कृष्णा गिरी थाना भवाली, चौकी प्रभारी फिरोज आलम, एसआई कृपाल सिंह, चन्दन राणा, हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी, महेन्द्र पाल, इसरार नवी, किशन सिंह कुंवर, कां. राजेश बिष्ट, अमनदीप सिंह, एलएफएम प्रकाश काण्डपाल, अमर दीप, दिनेश राणा, गगनदीप, नीरज कुमार, धीरज सुगड़ा, महबूव अली, प्रकाश चन्द्र ग्वाल, किशन नाथ, नरेन्द्र धामी, पंकज शाही, पूजा चौधरी, लक्ष्मी शाही, चन्दन सिंह, राजेन्द्र बिष्ट को सम्मानित किया।

अब शहर में नहीं दौड़ पाएंगे मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, स्टंटबाजी दिखाना भी पड़ेगी भारी। अब शहर में नहीं दौड़ पाएंगे मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, स्टंटबाजी दिखाना भी पड़ेगी भारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *