रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ढेला रेंज के ग्राम बसिटीला क्षेत्र में एक व्यक्ति को बाघ उठाकर ले गया।सूचना पर कॉर्बेट के अधिकारी,पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।वन विभाग ने फायरिंग करके बाघ को भगाया।बुधवार की शाम के समय ग्राम बासीटीला निवासी प्रमोद उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र हरीश तिवारी उम्र 35 साल अपने खेत पर पर गेहूं की फसल की देखरेख करने गया था।इसी दौरान पीछे से हमला कर व्यक्ति को बाघ उठा ले गया।बाघ पप्पू को आधा किलोमीटर खींचकर जंगल की और ले गया।ग्रामीणों ने शोर मचाने पर भी बाघ,शव के पास ही खड़ा रहा।सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने हवाई फायरिंग की।बाघ शव को छोड़कर जंगल की और भाग गया।कॉर्बेट के अधिकारियो ने बताया कि घटना स्थल के आसपास कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है।उन्होंने ग्रामीणों से जंगलों में न जाने की अपील की हैं।उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।बताया कि मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है पोस्टमार्टम की कार्यवाही गुरुवार सुबह की जाएंगी।मृतक के छोटे छोटे दो पुत्र है और उनका रो रोकर बुरा हाल है।मृतक मेहनत मजदूरी करने का काम करता था।
Chief Editor, Aaj Khabar