हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता एसआई मुकेश पाल 22 से 26 नवंबर को बेंगलुरू में होने वाली ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस से भाग लेंगे। वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्तराखंड पुलिस से एक मात्र खिलाड़ी हैं। मंगलवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने उप निरीक्षक मुकेश पाल को शुभकामनाएं दी। मुकेश पाल ने कहा कि ऑल इंडिया पुलिस वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2023 कनाडा के अलावा वह ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। बेहतरीन फिटनेस व फॉर्म में होने के साथ उनका मुख्य उद्देश्य नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ना व स्वर्ण पदक पर कब्जा करना है। मुकेश पाल ने अपने गुरू अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तराखण्ड/प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके गुरू अमित सिन्हा द्वारा मंगोलिया में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 50 प्लस कैटेगरी में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बहुत प्रेरणा दी है। जिससे प्रभावित होकर वह अच्छी फिटनेस, शानदार फॉर्म में जीतने के जुनून के साथ ओपन नेश्नल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपद के शहरवासी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें चौंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एंडोस्कोपी पलेक्सी कैमरे से सुरंग में फंसे मजदूरों का वीडियो जारी, सभी श्रमिक सुरक्षित।
सिलक्यारा साइट पर ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू।
Chief Editor, Aaj Khabar