प्राथमिकता के आधार पर सडक़ किनारे पेड़ लगाएंः हाईकोर्ट, मामले की प्रगति रिपोर्ट फरवरी 2024 में करें पेश।

प्राथमिकता के आधार पर सडक़ किनारे पेड़ लगाएंः हाईकोर्ट, मामले की प्रगति रिपोर्ट फरवरी 2024 में करें पेश।
शेयर करे-

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी-बरेली व हल्द्वानी- ऊधमसिंह नगर तथा हल्द्वानी- कालाढूंगी सडक़ चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों की जगह सडक़ किनारे नए पेड़ लगाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश जारी कर प्राथमिकता के आधार पर सडक़ किनारे पेड़ लगाने के साथ ही फ रवरी 2024 में प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने फरवरी माह की तिथि नियत की है। मामले के मुताबिक हल्द्वानी निवासी हिशांत अली ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 2018 में हल्द्वानी-बरेली तथा हल्द्वानी -ऊधमसिंह नगर व हल्द्वानी- कालाढूंगी सडक़ चौड़ीकरण के दौरान सडक़ किनारे से बडे पैमाने पर पेड़ काटे गए लेकिन उनके स्थान पर सडक़ किनारे पेड़ न लगाकर उन्हें अन्यत्र लगा दिया गया जो पर्यावरण संतुलन के हिसाब से सही नहीं है जिससे भविष्य में पर्यावरण संतुलन का खतरा पैदा हो सकता है। सर्वाेच्च न्यायलय ने भी अपने आदेश में कहा है कि सडक़ों के चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों की जगह सडक़ों के किनारे पेड लगाएं जाए जिसमें फलदार पेड़ भी शामिल होंगे।

प्राथमिकता के आधार पर सडक़ किनारे पेड़ लगाएंः हाईकोर्ट, मामले की प्रगति रिपोर्ट फरवरी 2024 में करें पेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *