देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पीएम मोदी के काफिले का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं छोलियो नर्तकों के दल ने अपने परंपरागत तरीके से पीएम का स्वागत किया। एफआरआई पहुंचने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत धामी कैबिनेट के मंत्रियों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्र.ी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड का इत्र भेंट किया। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने समिट का उदघाटन किया। कार्यक्रम में उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियां मौजूद हैं।
समिट 9 दिसंबर तक चलेगी। मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत प्रमुख इंडस्ट्रियलिस्टों के भी इस समिट में शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम के समापन दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। दो दिन की इस समिट की थीम – ष्पीस टू प्रोस्पेरिटीष् है। इसमें स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब और अन्य देशों के 15 राजदूतों और मिशन प्रमुखों सहित 8,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में वोल्टास, अमूल, आईजीएल, अंबुजा एक्सपोर्ट्स और थापर ग्रुप जैसे कॉरपोरेट्स के टॉप अधिकारी शामिल हो रहे हैं। वहीं पीएमओ ने अपने बयान में कहा, ‘शांति से समृद्धि’ थीम वाला यह शिखर सम्मेलन उत्तराखंड को नए निवेश के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम साबित होगा। देहरादून के एफआरआई में यह समिट आयोजित होगा। पहले दिन इन्वेस्टर समिट में कुल चार सत्र होंगे. उद्योग, ऑटो, फार्मा और शिक्षा के क्षेत्र में सेशन होगा। इसके साथ स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित 4 सत्र होंगे। इन्वेस्टर समिट से पहले सीएम धामी ने राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के कई अहम शहरों के साथ-साथ ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में कई रोड शो किए। उन्होंने बताया कि राज्य में निवेश के लिए कई कंपनियों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौता ज्ञापनों (डवन्) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।
मेहमानों को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजनः
समिट में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। यहां पहुंचे मेहमानों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। सरकार इसके जरिए उत्तराखंड व्यंजनों को देश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम करेगी। मेहमानों को झिंगोरे की खीर, भट्टके डुबके, लिंगुड़े और कंडाली का साग, मडुवे की रोटी, उत्तराखंड की कड़ आदि परोसा जाएगा। इसके अलावा अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध बाल मिठाई, सिंगौड़ी, आंवले का मुरब्बा, पालक का साग आदि भी मेहमानों को परोसा जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar