नई दिल्ली। वजीराबाद में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए। जब तक वाहन आग पर काबू पाते तब तक मालखाने में रखी सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई। दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल है। बीती देर रात ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में भीषण आग लग गई। आग से मालखाने में रखे करीब 200 चौपहिया वाहन और ढाई सौ दोपहिया वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रेनिंग स्कूल का मालखाना 500 स्क्वायर गज में फैला हुआ है जहां पर पुराने वाहन रखे गए हैं। अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल के 8 वाहन पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है।
Chief Editor, Aaj Khabar