हल्द्वानी। नए साल के जश्न में दारू पीकर हु़ड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सााि ही नशे में वाहन दौड़ाने वालों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा होटलों, रेस्टोंरेटों में होने वाले नए साल के आयोजनों पर भी मातहतों से नजर रखने को कहा गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि नए साल पर यातायात को सुगम बनाना पहली प्राथमिकता होगी। पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि नए साल पर हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशे में हुड़दंग काटने और वाहना दौड़ाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गइ है। उन्होंने लोगों और सैलानियों से नए साज के जश्न को घरों, दोस्तों और होटलों तक ही सीमित रखने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई 10 बजे बाद डीजे बजाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जश्न और उमंग की आड़ में ऐसी हरकत न करें जिससे दूसरे को परेशानी हो।
Chief Editor, Aaj Khabar